DAINIK JAGRAN MARCH 12, 2007
डब्ल्यूटीओ बैठक के विरोध में प्रदर्शन, गिरफ्तारियां दीं
नई दिल्ली, जासं : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के विरोध में सोमवार को मौर्या शेरेटन होटल के पास किसानों एवं यूथ फॉर जस्टिस के बैनर तले जुटे लोगों ने प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दीं। ये इस बात को लेकर विरोध जता रहे थे कि डब्ल्यूटीओ की चल रही बैठक में उनके पक्ष को उठाने वाला कोई नहीं है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष युद्धवीर सिंह ने कहा कि होटल में 70 करोड़ किसानों के भाग्य का फैसला करने के लिए आयोजित बैठक में किसानों का कोई भी प्रतिनिधि नहीं था। बैठक में डब्ल्यूटीओ निदेशक, व्यापारी व वाणिज्य मंत्रालय के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कुछ व्यापारियों के हस्ताक्षर ले रहे हैं। यह किसानों के विरुद्ध षड्यंत्र की तैयारी है। इस संबंध में कई बार केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ को ज्ञापन देने के साथ ही समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने किया। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने करीब 150 किसानों को गिरफ्तार किया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। श्री सिंह ने कहा कि 21 मार्च को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जंतर-मंतर पर पंचायत करेंगे जिसमें विभिन्न प्रांतों के किसान भाग लेंगे। इधर, डब्ल्यूटीओ बैठक के दौरान ही यूथ फॉर जस्टिस के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे तीन सौ लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। हालांकि शाम में उन्हें भी छोड़ दिया गया। यूथ फॉर जस्टिस के हेमराज ने बताया कि सोमवार को मौर्या शेरेटन में डब्लूटीओ की गुपचुप तरीके से मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें किसानों को दी जा रही सब्सिडी कम करने और बाहर से आने वाले अनाजों को ड्यूटी फ्री करने पर चर्चा हो रही थी। इसी के विरोध में कई संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन का निर्णय लिया था।[Monday, March 12, 2007 10:59:07 PM (IST) ]