Monday, August 3, 2009


यमुना पर नौजवानों का तीन दिवसीय आवासीय शिविर
रिवर्स ऑफ द वर्ल्ड फाऊंडेशन, वाटर कम्युनिटि इंडिया, गान्धी स्मारक निधि, पट्टी कल्याणा और लोक सेवक मण्डल (दिल्ली) द्वारा एक त्रि-दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण एवं नदियों के तेजी से गिरते जलस्तर तथा उसके दुष्परिणाम पर बातचीत होगी।
यमुना एक जीवनरेखा नदी(समस्या, प्राणवान बनाने की चुनौतियां, कार्यक्रम और संगठन) पूरे कार्यक्रम का मुख्य बिन्दु होगा।प्रमुख हस्तियां जो कार्यक्रम में भाग लेंगी - प्रो। रामकोदुरी (जल एवं पर्यावरण विशेषज्ञ), प्रो. विक्रम सोनी (नेचुरल हेरीटेज फर्स्ट),श्री ओंकार चंद (लोक सेवक मंडल), श्री महेश दत्त शर्मा (गांधी स्मारक निधि ), श्री दीवान सिंह( यमुना सत्याग्रह), श्री कपिल मिश्र(यूथ फॉर जस्टिस ), श्री राजेश डोकवाल(नेचर फाउन्डेशन), फिल्म निर्माता श्री राकेश खत्री, श्री शम्भु दत्त शर्मा (गांधी सत्याग्रह ब्रीगेड)
कार्यक्रम स्थल - प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, पट्टीकल्याणा आश्रम, नजदीक समालखा, दिल्ली की तऱफ से 18 किमी पानीपत से पहले